नई दिल्ली। वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में Vivo Y100A 5G नाम से वाई-सीरीज का नया फोन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, कंपनी ने इस साल फरवरी में भारत में डाइमेंसिटी 900 से लैस वीवो Y100 को लॉन्च किया था।
अपकमिंग Y100A स्मार्टफोन को iQOO Z7 5G का एक ट्विक वर्जन भी कहा जा रहा है, जिसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo Y100A की प्रोमो इमेज से पता चलता है कि यह गोल्ड और ब्लू शेड्स में आएगा। डिवाइस के पिछले हिस्से में ओआईएस और एलईडी फ्लैश के साथ 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है। डिवाइस के दाहिने किनारे में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। डिटेल में जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
कीमत और ऑफर: उम्मीद की जा रही है कि भारत में फोन की कीमत 26,999 रुपये (~ $330) होगी। यह भी कहा जा रहा है कि Y100A को खासतौर से ऑफलाइन मार्केट में बेचा जाएगा। वीवो Y100A में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। कहा जा रहा है कि इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। पोस्टर से यह भी पता चलता है कि जो लोग Y100A खरीदते हैं, वे ICICI (क्रेडिट कार्ड ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई, और क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप), SBI (क्रेडिट कार्ड ईएमआई), IDFC (क्रेडिट कार्ड ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई), फेडरल (क्रेडिट कार्ड ईएमआई), यस बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई) और एयू बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई) के साथ EMI ट्रांजैक्शन के माध्यम से 2,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर 30 अप्रैल तक वैध है।
डिस्प्ले : यह डिवाइस 6.38-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जो एक फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 16-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और तीन रियर कैमरे के साथ आएगा, जिसमें 64-मेगापिक्सेल (मेन) + 2-मेगापिक्सेल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सेल (मैक्रो) लेंस होगा। फोन फनटच ओएस पर बेस्ड एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा। Y100A में डायमेंसिटी 920 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी होगी।