Poco C51 स्मार्टफोन 8 हजार रुपये से भी कम में भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
132

नई दिल्ली। पोको कंपनी ने भारत में एक और बजट स्मार्टफोन Poco C51 लॉन्च कर दिया है। पोको ने C51 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Android 13 Go Edition जैसे दमदार फीचर से लैस किया है।

पोको ने C51 स्मार्टफोन को HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच IPS LCD डिस्प्ले से लैस किया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 400 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 296PPI और नाइट लाइट सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : पोको C51 में 12nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Helio G36 प्रोसेसर है। पोको ने चिपसेट को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें vRAM समेत 7GB तक रैम है। स्मार्टफोन 1TB तक के माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है।

कीमत: पोको ने स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। पहली सेल के लिए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,799 रुपये है। पोको ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने खुलासा किया कि डिवाइस की पहली बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी। यह दो कलर ऑप्शन-पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में उपलब्ध होगा।

फीचर्स: स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर आउट ऑफ द बॉक्स चलता है। पोको ने ऑप्टिक्स डिपार्टमेंट में स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश से लैस किया है। स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का रियर कैमरा और 248 x 328 के एक्टिव पिक्सल के साथ सेकेंडरी QVGA लेंस है। रियर कैमरा 30fps पर 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है। पोको ने फ्रंट कैमरे के लिए 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट भी शामिल किया है।

बैटरी: फोन में 10W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है। हालांकि, कंपनी अब भी चार्जिंग के लिए पुराने माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करती है। पोको ने स्मार्टफोन को रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया है। डिवाइस में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक्सेलेरोमीटर, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4GHz और 4 जी कनेक्टिविटी भी है।