लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की समस्या निवारण यात्रा आपके द्वार प्रारंभ

0
115

फॉर्म के माध्यम से लिया अभाव अभियोग, प्रशासन के पास पहुंचाकर कराएंगे निराकरण

कोटा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की ओर से समस्या निवारण यात्रा आपके द्वार रविवार को प्रारंभ हुई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के रामचरण लोधा, छावनी व्यापार संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह सिद्धू, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतीक लोहमी द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया।

अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट व संयोजक मनीष गालव ने बताया कि यात्रा छावनी क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होकर 80 फीट रोड तक निकाली गई। यात्रा के दौरान कईं लोगों ने अपनी मूलभूत समस्याएं सेवा मंच को फार्म के माध्यम से दी। खेमचंद शाक्यवाल ने बताया कि मंच द्वारा सेवा संकल्प कार्यक्रम में सेवा की शपथ ली थी। जिसके तहत अगले चरण में समस्या निवारण यात्रा निकाली जा रही है।

यात्रा के दौरान आमजन से उनकी मूलभूत समस्याओं को फॉर्म के माध्यम से लिया गया। इस यात्रा में प्राप्त होने वाली जनसमस्याओं और अभाव अभियोग को मंच की नियुक्त कमेटियों के माध्यम से प्रशासन के पास भेजा जाएगा। सेवा मंच गांधीवादी तरीके से समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करेगा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच शासन, प्रशासन व आमजन के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेगा।

इस दौरान प्रमुख रुप से पवन चौहान एडवोकेट, गोलू तिवारी, विपिन यादव, शंभू दयाल अग्रवाल, साबिर अली, सूरज बंसल, गिर्राज जैन, नवीन जेटी, मदन प्रजापति, शिव गौतम, गोपीचंद शाक्यवाल, मुकेश सुमन, डीडी सुमन, योगेश सिंह पवार, मुकेश सुमन बंटी, चितरंजन पोकरा, जय सिंह चौहान, बृजेश प्रजापति, बनवारी सुमन, मुकेश मेरोठा, ओमप्रकाश, हेमंत शाक्यवाल, चंद्रप्रकाश शाक्यवाल आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।