हार्ले डेविडसन 350cc की दमदार बाइक 10 मार्च को करेगी लॉन्च

0
125

नई दिल्ली। दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन 10 मार्च को अपनी 350cc की एक दमदार मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस बाइक में QJ Motor द्वारा निर्मित इंजन का यूज किया गया है।

इस बाइक के लिए हार्ले-डेविडसन ने एक नई स्ट्रैटजी अपनाई है, जिसमें वह मिडिलवेट सेगमेंट में पूरी तरह से न्यू प्रोडक्ट्स बनाने के लिए लोकल पार्टनर्स के साथ सहयोग कर रही है। चीन में कंपनी अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कियानजियांग मोटर्स के साथ काम कर रही है।

यह पार्टनरशिप कई न्यू प्रोडक्ट्स डेवलप करेगी। इनमें से पहली X350 और X500 मोटरसाइकिल होगी। हाल ही में जारी एक टीजर से पता चलता है कि इनमें से कोई एक या दोनों बाइक्स 10 मार्च 2023 को लॉन्च हो सकती हैं। लॉन्च से पहले इन बाइक्स के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं, तो आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।

हार्ले-डेविडसन X350 की डिटेल्स: जैसा कि राउंड हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पॉड से स्पष्ट पता चलता है कि हार्ले-डेविडसन X350 और X500 में एक रेट्रो थीम पर बेस्ड बाइक हैं। इसके अलावा इनमें से हर एक बाइक में अपनी कुछ खासियत है। X350 में शार्प फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और इक्सटेंडेड टेल सेक्शन के साथ मॉडर्न कैरेक्टर है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Harley-Davidson X350 में 353cc का मोटर देखने को मिलेगा, जो मैक्सिमम 35-36ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। इससे पहले बाइक को लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित करने का प्रस्ताव था, जो बेनेली 302S के साथ यूज किया जाता है। हालांकि, QJ Motor ने बाद में इस इंजन का अपडेटेड 353cc वर्जन पेश किया था।

बाइक का वजन 195 किलोग्राम: सामने आई अन्य डिटेल्स से पता चलता है कि बाइक का वजन 195 किलोग्राम होगा। दावा की गई टॉप स्पीड 89 मील प्रति घंटा है। मतलब कि ये बाइक लगभग 143 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। हार्डवेयर स्पेक्स में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। X500 के लिए भी समान कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग किया गया है। हालांकि इसमें थोड़ा अंतर है। इसमें X350 में आगे विंग्स वाले रोटर हैं, जबकि X500 में नॉर्मल रोटर्स का यूज किया जाएगा।

पॉवरिंग हार्ले-डेविडसन X500: पॉवरिंग हार्ले-डेविडसन X500 में एक 500cc मोटर ऑप्शन भी होगा, जो 47.5PS की पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। यह इंजन Benelli TRK 502 ADV, Leoncino 500 scrambler और 502C क्रूजर जैसी बाइक्स में पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। हार्ले-डेविडसन X500 का वजन 207 किलोग्राम होगा, जो इसे संबंधित बेनेली बाइक्स की तुलना में थोड़ा हल्का बनाता है। X500 टॉप स्पीड 99 मील प्रति घंटे या 159 किमी प्रति घंटे लगभग होने का दावा किया गया है।