सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रेकॉर्ड बढ़त बनाकर बंद

0
729

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज रेकॉर्ड बनाया।

सोमवार को शेयर बाजार 109 अंको की बढ़त के साथ 33,266 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 40 अंको की बढ़त के साथ 10,363 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

सोमवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों ने भरोसा जताया। ऑटो, मेटल, कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑइल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखा।

इससे पहले बाजार के लिए सोमवार की शुरुआत भी रेकॉर्ड बढ़त के साथ हुई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर पहुंचने पर कामयाब रहे।

सेंसेक्स ने 100 अंकों से भी ज्यादा की बढ़त बनाते हुए 33,293 का स्तर छुआ वहीं निफ्टी 10,369 अंकों के साथ नया रेकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा।