नई दिल्ली।आईआईटी कानपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) अडवांस्ड 2018 के लिए पात्रता मापदंड जारी कर दिया है। इस साल जेईई अडवांस्ड 2018 में बैठने वाले कैंडिडेट्स की संख्या बढ़ाकर 2,24,000 कर दी गई है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर जेईई अडवांस्ड का आयोजन 20 मई को करेगा।
एग्जाम अथॉरिटी ने जीएसटी के कारण आवेदन शुल्क को बढ़ा दिया है। अब जनरल कैटिगरी के छात्रों को जीएसटी के साथ 2600 रुपये जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को जीएसटी के साथ 1300 रुपये शुल्क देना होगा। पात्रता से जुड़ीं शर्तें इस प्रकार हैं…
प्रयासों की संख्या: एक कैंडिडेट लगातार सालों में ज्यादा से ज्यादा दो बार जेईई (अडवांस्ड) की परीक्षा दे सकता है। अगर बोर्ड ने ऐकडेमिक इयर 2015-16 के लिए जून 2016 के बाद रिजल्ट जारी किया है तो कैंडिडेट जेईई 2018 में बैठ सकता है।
प्रतिशतता: कैंडिडेट को 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स में कुल 75 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को मार्क्स में पांच फीसदी की छूट है। भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, कोई भाषा एवं अन्य किसी विषय के अंकों को कुल अंक की गणना करते समय शामिल किया जाएगा।