सेंसेक्स 187 अंक फिसल कर 61 हजार से नीचे बंद, निफ्टी 18,107 पर

0
113

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को पिछले दो दिनों की बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स 187.31 अंकों की गिरावट के साथ 60,858.43 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.50 अंक टूटकर 18,107 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान वेदांता के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, वहीं अदाणी ग्रीन के शेयरों में सात प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए। गुरुवार को बाजार में पावग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी है। वहीं दूसरी ओर तिमाही परिणाम आने के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में 3 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली। टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में में भी कमजोरी दिखी।

रुपया गिरकर बंद हुआ : वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 81.36 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।