वैश्विक मंदी से सहमा बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे

0
189

मुंबई। वैश्विक बाजार में मंदी के बढ़ते खतरे का असर गुरुवार की सुबह घरेलू बाजार पर भी नजर आया। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 60,920.20 अंकों पर ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ 18,119 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी गुरुवार को 41 अंक फिसलकर 42416 अंकों पर खुला।

सुबह 10 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 190.39अंक फिसल कर 60,855.35 पर और निफ़्टी 70.65 अंक गिरकर 18,094.70 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के लेवल पर पहुंच गया।