लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया 125 रुपये तेज बिका

0
142

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को लिवाली निकलने से धनिया का भाव 100 से 125 रुपये उछल गया। धनिया की आवक करीब 1500 बोरी की रही। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज 100 से 150 रुपये की तेजी के साथ खुले व पूरी नीलामी के दौरान तेजी पर ही बने रहे।

कुछ अच्छे ईगल व स्कूटर क्वालिटी के माल में 150 से 200 रुपये की तेजी दिखाई दी। नीलामी के अंत मे एवरेज माल में 100 से 125 रुपये की तेजी रही। चालू व एवरेज क्वालिटी का नया धनिया 7301 व 7601 रुपये बिका। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 7600 से 8000 रुपये, ईगल 8050 से 8450 रुपये, स्कूटर 8600 से 9000 रुपये, कोल्ड क्वालिटी 9100 से 10000 रुपये, पुराना 7400 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल।