रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 1700 बोरी की रही। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से धनिया के भाव 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल टूट गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 200 से 300 रुपये की मंदी के साथ खुले थे। कुछ हल्के चालू व पुराने टाइप के माल तो 400 रुपये से भी अधिक की मंदी पर बिकते दिखाई दिए। नीलामी के अंत में जाकर बाजार 300 रुपये की मंदी के साथ बन्द हुए।
लेवाली आज बेहद कमजोर रही, जिससे धनिये के भाव बुरी तरह गिर गये। पिछले दो से तीन दिनों में जो थोड़ी बहुत स्थिरता धनिये के भावो को लेकर व्यापारियों में बनी थी वह आज बुरी तरह धराशाई हो गई। बाजार में मंदी के चलते 500 से 600 बोरी धनिया कम भाव लगने के कारण बिना बिके रह गया।धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 7600 से 8000 रुपये , ईगल 7950 से 8300 रुपये, स्कूटर 8400 से 8800 रुपये , कोल्ड क्वालिटी 8900 से 10000 रुपये, पुराना 7300 से 8300 रुपये प्रति क्विंटल ।