Nokia G60 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

0
251

ई दिल्ली। नोकिया ब्रांड ने भारत में Nokia G60 5G नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है, जो धीरे-धीरे चुनिंदा 5G सर्किल्स में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इसके अलावा, Nokia G60 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर शामिल है।

Nokia G60 5G एक डुअल-सिम के साथ eSIM तकनीक को सपोर्ट करता है। यह भारत में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आधिकारिक नोकिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि एक सीमित अवधि तक इसपर आपको 3,599 रुपये के फ्री नोकिया वायर्ड बड्स मिलेंगे। Nokia G60 5G ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में अपलब्ध है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशंस: लुक और डिजाइन की बात करें तो Nokia G60 5G में पारंपरिक लुक के बजाय एक फ्लैट-बॉडी डिज़ाइन है, और अब यह हल्का सा iPhone 12 सीरीज जैसा दिखता है। Nokia G60 बड़े 6.5-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन (1080×2400 पिक्सल), 400nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा: इसके अलावा डिस्प्ले में एक प्राचीन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल है। वहीं पीछे की तरफ, Nokia G60 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

फास्ट चार्जिंग: स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के 4500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm जैक, एक टाइप-सी पोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल हैं।