KTM RC8C लिमिटेड एडिशन बाइक शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

0
183

नई दिल्ली। स्पोर्ट बाइक निर्माता केटीएम ने अपनी नई ट्रैक बेस्ड बाइक KTM RC8C को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसे केवल 200 यूनिट्स के साथ लाया जा रहा है। वहीं, यह दूसरी पीढ़ी के मॉडल के रूप में लोगों के सामने आई है, जिसमें कई शानदार फीचर्स को भी रखा गया है।

पावरफुल इंजन: नई RC8C मॉडल में ज्यादा पावरफुल इंजन को रखा गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 135bhp की पावर और 8,250rpm पर 98Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि लिमिटेड एडिशन में 7bhp की पावर को बढ़ाया गया है।

फीचर्स : दूसरी पीढ़ी की RC8C लिमिटेड एडिशन बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन मैपिंग और इंजन ब्रेकिंग, डेटा लॉगर, लैप टाइमर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके आलवा बाइक को बेहतर राइडिंग के लिए ब्रेकिंग में ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और आरसीएस19 कोर्सा कोर्टा मास्टर सिलेंडर के साथ फ्रंट में ट्विन डिस्क दिए गए हैं। वहीं, बाइक का वजन 142kg है।

भारत में जल्द होगी लॉन्च
भारत की बात करें तो यहां ब्रांड की 790 एडवेंचर बाइक लॉन्च की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इसे 15 नवंबर को लाया जा सकता है और यह मौजूदा 790 ड्यूक पर आधारित है । बता दें कि इस बाइक में 799cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 8,250rpm पर 94bhp की पावर और 6,600rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।