सेंसेक्स 550 अंक उछल कर 60 हजार के पास बंद, निफ्टी 17486 पर

0
140

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को मजबूती दिखी और यह हरे निशान पर बंद हुआ है। महंगाई पर काबू पाने के दिलासे के बाद  मंगलवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 549.62 अंकों की बढ़त के साथ 58,960.60 अंकों पर कारोबार कर कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 175.15 अंक उछलकर 17,486.95 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान BHEL और NHPC के शेयरों में आठ-आठ प्रतिशत की बढ़त दिखी।

एनएसई निफ़्टी पर मंगलवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। दूसरी ओर, विप्रो (Wipro) के शेयरों में 1.80 फीसदी, एसबीआई (SBI) के शेयरों में 1.44 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में 1.41 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में 1.33 फीसदी की तेजी दिखी।

इससे पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचते दिखे। केंद्रीय बैंक आरबीआई के एक दिन पहले महंगाई कम होने का भरोसा देने के बाद बाजार में यह तेजी दिखी। आरबीआई ने कहा था कि मौद्रिक नीति में सख्ती के असर से महंगाई घटेगी पर इसमें तीन से चार तिमाही का समय लगेगा।