कोटा दशहरा 2022: अभा चंबल वुशु टाइटल कप का आगाज, पहले दिन कोटा का दबदबा

0
207

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में बुधवार को चतुर्थ अखिल भारतीय ओपन चम्बल वुशु टाइटल कप के पहले दिन हाड़ौती स्तर के मुकाबले हुए। इससे पहले प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।हाडौती स्तर की सब जूनियर वर्ग तथा जूनियर वर्ग में में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। इन मुकाबलों में नेशनल खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में कोटा बूंदी, बारां, झालावाड़ से 17 नेशनल खेले हुए तथा 24 मेडलिस्ट खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें दिव्यांशी, नीलम कुमावत, ख़ुशी, प्रियाशी, भावना गौतम, नव्या शर्मा, अनिल खांडल, तितिक्षा, महक शर्मा, सूर्यान्शी पडिहार, सुहानी, शौर्य सिंह, ऋषि खांडल, सौरभ गुर्जर, हेमंत गुर्जर, यशिता कुमावत, अंजू शर्मा, भव्या गौतम, अंजलि शर्मा, त्रिलोक, सचिन, खुशी राठौर, रूपल कुमार मेडल जीते हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान अंडर 40 की प्रतियोगिता में सुहानी ने गोल्ड, वंशिका ने सिल्वर मेडल जीता।

उद्घाटन में समाजसेवी अमित धारीवाल, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश सोनी, कर्डियोलॉजिस्ट डॉ हंसराज मीणा, महेंद्र शर्मा, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम सिंह जादौन, स्वर्ण रजत मार्केट के अध्यक्ष रमेश सोनी, पं गोविंद शर्मा, अरुण भार्गव, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, जिला वुशु संघ के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, सचिव अशोक गौतम, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सुमन उपस्थित रहे। अखिल भारतीय वूशु टाइटल कप के महा मुकाबले गुरुवार को होंगे। जिसमें देशभर के महाबली महिला पुरुष अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।

ये खिलाडी पहुंचे फाइनल में

बालिका वर्ग अंडर 20
भव्या, शुभांगी

अंडर 25
संस्कृति, हानिका गौतम

अंडर 30
तितिक्षा, नव्या शर्मा

अंडर 35
सेविका, रिनेश चौधरी

अंडर 45
रूपल, चेतन

अंडर 50
प्रियाशी, दीपिका

बालक वर्ग अंडर 20
आरव, महत्व

अंडर 25
शौर्य, अर्जुन

अंडर 30
हर्षित, जियांश

अंडर 35
नैवेद्य, पुरोहित

अंडर 40
रोणित, कार्तिक

अंडर 45
कुणाल, श्रेयांश

अंडर 50
शकुन, अर्नब

अंडर 55
विनीत, रुद्राक्ष