कोटा दशहरा 2022: अभा मुशायरा आज, नामचीन शायर पेश करेंगे नज्म

0
134

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में गुरुवार को विजयश्री रंगमंच पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर के नामचीन शायर अपनी बेहतरीन नज्म पेश करेंगे।

मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा तथा मुशायरा कार्यक्रम के प्रभारी इसरार मोहम्मद ने बताया कि अखिल भारतीय मुशायरे में टोंक के से जिया टोंकी, कानपुर से जौहर कानपुरी, मुंबई से शकील आजमी, कानपुर से शबीना अदीब, रामपुर से ताहिर फराज, दिल्ली से इकबाल अशहर, देवबंद से माजिद देवबंदी, भोपाल से विजय तिवारी, चंडीगढ़ से शम्स तबरेजी, दिल्ली से अना देहलवी, अमरावती से खालिद नय्यर, कोटा से कुंवर जावेद, रतलाम से अब्दुल सलाम खोखर, श्रीगंगानगर से संदेश त्यागी, भुसावल से हामिद भुसावली, ऐटा से अज्म शाकिरि, श्यामली से वसीम झिनाझनवी, देवास से अजीम देवासी, सवाई माधोपुर से रिहान फारुकी, कोटा से चाँद शेरी, फर्रुख नदीम, फरीद खान अपनी नज्म पेश करेंगे।

कवि कुमार विश्वास

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 15 को
राष्ट्रीय मेला दशहरा में 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में 9 कवि काव्य पाठ करेंगे। मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा तथा कवि सम्मेलन संयोजक अनिल सुवालका ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, कवि जगदीश सोलंकी, तेजनारायण बैचेन, अतुल कनक, आशीष अनल, कविता तिवारी, बुद्धिप्रकाश दाधीच, रामबाबू सिकरवार, जानी बैरागी काव्य पाठ करेंगे।