अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरे कोटा शहर में होंगे योग कार्यक्रम

0
16

कोटा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर का जिला स्तरीय योग कार्यक्र्रम सरोवर पाल स्थित बारहद्वारी पर होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक आलोक शर्मा एवं सहसंयोजक अंजू बाला सैन व डॉ. अमित व्यास रहेंगेे।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं कार्यक्रम संयोजक व सहसंयोजक ने बताया कि भाजपा कोटा शहर द्वारा मण्डल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला द्वारा सरोवर पाल स्थित बारहद्वारी पर, रेलवे कोलोनी मण्डल द्वारा शितला माता मंदिर के पास पार्क में रेलवे कोलोनी में, स्टेशन मण्डल में नेहरू गार्डन खेडली फाटक पर, नयापुरा मण्डल द्वारा सरोवर पाल स्थित बारहद्वारी पर योग कार्यक्रम होंगे।

इसी तरह कुन्हाडी मण्डल द्वारा चंद्रा ढाणी नांता नहर के पास कुन्हाड़ी कोटा पर, रामपुरा मण्डल द्वारा सत्संग भवन आर्य समाज रोड कोटा पर, दादाबाडी मण्डल द्वारा सत्येस्वर पार्क शक्ति नगर वार्ड नंबर 2 पर, केशवपुरा मण्डल द्वारा सुदर्शन वाटिका गणेश तालाब पर, महावीर नगर मण्डल द्वारा गुरु नानक सामुदायिक भवन महावीर नगर पर, आर के पुरम मण्डल द्वारा बालाजी मंदिर आर के पुरम पर, विज्ञान नगर मण्डल द्वारा पॉलिटेक्निक फुटबॉल ग्राउंड आरटीओ के पास योग कार्यक्रम होंगे।

गणेश नगर मण्डल द्वारा म. न. 482 के सामने वाले पार्क स्वामी विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 06, कोटा पर, छावनी मण्डल द्वारा नारायण व्यायामशाला छावनी कोटा पर, बोरखेडा मण्डल द्वारा लॉर्ड कृष्णा स्कूल परिसर, पूनम कॉलोनी पर, उद्योग नगर मण्डल द्वारा मंगलेश्वर व्यायाम शाला अपना घर योजना जेके नगर जलदाय विभाग के पीछे, पानी की टंकी के पास डीसीएम रोड पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।