नई दिल्ली। JoSAA Counselling: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने राउंड 1 के सीट एलोकेशन का परिणाम (JoSAA Counselling 2022) जारी कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट अलॉट हुई है वे 26 सितंबर तक ऑनलाइन एडमिशन के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
छात्रों को काउंसलिंग फीस भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। नीचे राउंड 1 काउंसलिंग रिजल्ट (JoSAA Counselling 2022 Seat Allotment Result) चेक करने का तरीका दिया गया है।
Direct Link To Check JoSAA Counselling 2022 Result
इन स्टेप्स से देखें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- काउंसलिंग रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध JoSAA 2022 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
- सबमिट करने के बाद आपका सीट एलोकेशन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
राउंड 2 सीट आवंटन 28 सितंबर को: जोसा (JoSAA Counselling) 28 सितंबर को राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा और सीट आवंटन प्रक्रिया 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। राउंड 3 के लिए, सीट आवंटन प्रक्रिया 3 से 7 अक्टूबर तक, राउंड 4 के लिए 8 से 11 अक्टूबर तक होगी। वहीं राउंड 5 की प्रक्रिया 12 से 15 अक्टूबर और राउंड 6 प्रोसेस 16 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा। जोसा काउंसलिंग छह राउंड में होगी।