कोटा में दशहरा मेले का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 26 से होगा

0
149

कोटा। ऐतिहासिक दशहरा मेले का 26 सितंबर की शाम को 5 बजे श्रीराम रंगमंच पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य आगाज होगा। मेला समिति की शुक्रवार को ए ब्लॉक में आयोजित बैठक में मेला समिति अध्यक्ष ने सदस्यों और अधिकारियों को यह जानकारी दी। मेला अध्यक्ष तथा कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री धारीवाल मेला उद्घाटन में वर्चुअल उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह से पूर्व दोपहर 12 बजे आशापुरा माता मंदिर पर दुर्गा पूजन किया जाएगा। इसके बाद शाम को 5 बजे ध्वजारोहण के साथ रंगारंग शुभारंभ होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद शाम 7 बजे आतिशबाजी और रात 9.30 बजे रामलीला का शुभारंभ होगा। मेला समिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। महापौर और मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि मेले को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है। छोटे-मोटे काम बचे हैं जो भी जल्दी पूरे हो जाएंगे।

मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी सोमवार तक टेंडर जारी हो जाएंगे। इसके बाद यह भी फाइनल होगा कि कौन कलाकार कार्यक्रमों में भाग लेंगे। समिति की बैठक में आए प्रस्तावों पर सदस्यों और अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया और निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा जिसमें राजस्थानी झलक देखने को मिलेगी। उद्घाटन समारोह में राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

कवि सम्मेलन में आएंगे कवि कुमार विश्वास
कार्यक्रमाें के लिए नगर निगम काे अभी तक केवल एलन करियर इंस्टीट्यूट ने कवि सम्मेलन करवाने के लिए 15 लाख रुपए देने का प्रस्ताव रखा जाे स्वीकार कर लिया। इसमें डॉ. कुमार विश्वास आएंगे। भजन संध्या के लिए जैन समाज से प्रस्ताव आया है।