नई दिल्ली। OnePlus कंपनी ने शुक्रवार को अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus 10R Prime Blue एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस स्मार्टफोन रेगुलर OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशन समान हैं।
नए लॉन्च फोन में यूनिक ब्लू कलर ऑप्शन मिलता है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में आएगा। ये 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये कंपनी का एक मिडरेंज स्मार्टफोन है, जो 35 हजार रुपए तक की सेगमेंट में आता है। वनप्लस 10R Prime Blue प्राइम ब्लू एडिशन 2022 के लिए वनप्लस के परफॉर्मेंस फ्लैगशिप का बिल्कुल नया अवतार है।
कीमत और ऑफर्स: भारत में OnePlus 10R Prime Blue Edition 5G की कीमत भारत में 32,999 रुपये है। इस पर डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, SBI Card का इस्तेमाल करके यूजर्स को इस पर 1750 रुपये तक का Instant Discount भी मिलेगा। कंपनी इस पर Exchange Offer भी दे रही है जिसके बाद इस पर 15,200 रुपए तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
प्रोसेसर: OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition में आपको MediaTek Dimensity 8100-Max SoC प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें डिस्प्ले पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। OnePlus 10R 5G में 6.7-inch Full HD+ AMOLED Display मिलता है। इसके साथ इसमें 120Hz Dynamic रिफ्रेश रेट मिलता है।
बैटरी : OnePlus 10R Prime Blue Edition में बैटरी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ये 80W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी दावा करती है कि OnePlus 10R 32 मिनट में 1-100% से चार्ज किया जा सकता है।