कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कोटा और बूंदी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शनिवार दोपहर 12:15 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से बूंदी के नमाना पहुंचेंगे। वे वहां हर गांव स्वस्थ, हर परिवार स्वस्थ अभियान के तहत इंदिरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेंगे। दोपहर 4 बजे वे कोटा के छप्पन भोग परिसर में सुपोषित महा अभियान के तहत पात्र महिलाओं को राशन किट का वितरण करेंगे।
अगले दिन रविवार दोपहर 12 बजे महावीर नगर विस्तार स्थित आदर्श हाड़ोती माली उत्थान समिति छात्रावास में आयोजित माली समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में हितकारी विद्यालय शिक्षा समिति की वार्षिक आम सभा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 4 बजे रंगबाड़ी स्थित जैन जन उपयोगी भवन में जैन समाज के सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में जाएंगे । बिरला रात को मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।