CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें

0
331

नई दिल्ली। CUET UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 6 चरणों में आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक 14.9 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था और इनमें से 9.6 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। इनमें से 6.6 लाख महिला उम्मीदवार पंजीकृत थीं और 4.29 लाख सम्मिलित हुई थीं।

इसी प्रकार, 8.29 लाख मेल कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और 5.3 लाख सम्मिलित हुए थे। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके परिणाम देख सकते हैं और अपना NTA स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी परीक्षा, 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त, 2022 के बीच किया गया था। CUET UG 2022 का आयोजन देशभर के 259 शहरों और विदेश में नौ शहरों में बनाए गए 489 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा कुल 06 फेज में हुई थी। इस साल CUET यूजी के पहले संस्करण के लिए लगभग 14.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। एनटीए के अनुसार, पहले स्लॉट में 8,10,000 जबकि दूसरे स्लॉट में 6,80,000 ने उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा
केंद्रीय विश्वविद्यालयों (CU) और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तरीय दाखिलों के लिए पहली बार आयोजित की गई सीयूईटी यूजी परीक्षा के परिणाम के माध्यम से उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए रैंक सूची तैयार की जाएगी। बता दें कि सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 14.90 लाख उम्मीदवारों ने इस के लिए आवेदन किया था। पहले नंबर पर करीब 18 लाख आवेदन के साथ NEET UG और तीसरे स्थान पर करीब 09 लाख आवेदन के साथ JEE MAIN का स्थान है।

CUET UG Result ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • यहां CUET UG 2022 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।

इस लिंक से देखें परिणाम और करें NTA स्कोर कार्ड डाउनलोड