ऑडी की एक और लग्जरी गाड़ी Audi Q3 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
350

नई दिल्ली। Audi Q3 launch: ऑडी इंडिया कंपनी ने सेकेंड जेनरेशन की Q3 भारत में लॉन्च की है। इसमें एंट्री-लेवल प्रीमियम प्लस ट्रिम की कीमत 44.89 लाख रुपये और टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम 50.39 लाख रुपये है, दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं। इस गाड़ी की डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होगी।

3 साल की वारंटी: Q3 की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 2 लाख रुपये से शुरू हुई थी। ऑडी Q3 पर कंपनी 5 साल की विस्तारित वारंटी दे रही है और पहले 500 ग्राहकों को 3 साल / 50,000 किमी का अतिरिक्त सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है।

इन गाड़ियों से मुकाबला: ऑडी क्यू3 भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLA, BMW X1, Mini Countryman और Volvo XC40 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी, जिनकी कीमतें इस प्राइस रेंज के आसपास हैं।

फीचर्स: Q3 के कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, 30-कलर एंबियंट लाइटिंग, छह एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं। इंडियन मार्केट में ये गाड़ी दो इंटरनल कलर ऑप्शन के आता है, जिसमें ओकापी ब्राउन और पर्ल बेज कलर शामिल हैं। इसकी बूट कैपेसिटी 530 लीटर है।

इंजन: नया Q3 भारत में केवल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है ,जो 190hp और 320Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, नई Q3 में अब डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। ऑडी 7.3 सेकंड के 0-100kph तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।