नई एसयूवी Hyundai Casper जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
304

नई दिल्ली। Hyundai Casper SUV: ह्यूंदै मोटर इंडिया कम्पनी जल्द ही नई एसयूवी कैस्पर भारत में लॉन्च करने वाली है, जो मुख्य रूप से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच से मुकाबला करेगी।

बीते दिनों कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च की और फिर प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसों की कीमत का भी खुलासा किया। अब आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने के वास्ते ह्यूंदै कैस्पर लॉन्च कर सकती है, जो कि किफायती कीमत में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ह्यूंदै कैस्पर को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm होगी। कैस्पर देखने में ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड होगी।

लुक और फीचर्स: इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम है। ह्यूंदै कैस्पर में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगी। देखने में यह बाकी एसयूवी से अलग है।

इंजन-पावर और फीचर्स: ह्यूंदै कैस्पर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69 पीएस तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। वहीं, 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और डुअल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।