जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, गाइडलाइन जो आपको जानना है जरूरी

0
192

नई दिल्ली। JEE Advanced 2022: आईआईटी का एंट्री दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 आज देश भर में आयोजित होने जा रही है। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी इसलिए गेस करने से बचें। जो उत्तर नहीं आते, उनका जवाब न दें। जेईई एडवांस 2022 प्रोविजनल आंसर की 03 सितंबर को जारी की जाएगी। जेईई एडवांस फाइनल आंसर की 11 सितंबर को जेईई एडवांस रिजल्‍ट के साथ जारी की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले छात्र आईआईटी में यूजी कोर्सेज में ग्रेजुएट डिग्री कोर्स, इंटीग्रेटेड मास्टर प्रोग्राम या इंजीनियरिंग, साइंस या आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट-मास्टर ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे।

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम

  1. उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड जरूर लेकर आएं। एडमिट कार्ड पर लिखीं गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें।
  2. परीक्षा लिखने के लिए बॉलपॉइंट पेन और पेंसिल ले जाएं।
  3. किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, घड़ी लाने की अनुमति नहीं है।
  4. कोई खाने की चीज भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
  5. उम्मीदवार अपनी एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं।
  6. हैंड सैनिटाइज़र की 50 एमएल की बोतल ले जा सकते हैं।
  7. पेपर शुरू होने के बाद किसी को भी एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।