निवेश: ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ 57 गुना हुआ सब्सक्राइब

0
222

नई दिल्ली। ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks IPO) कंपनी का आईपीओ 56.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 26 अगस्त आईपीओ सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था। 94,83,302 शेयर ऑफर पर हैं और इनके लिए 53,74,97,212 शेयरों की बिड्स मिली है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में भी ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 80 रुपये पहुंच गया है।

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ (DreamFolks Services IPO) का अलॉटमेंट गुरुवार 1 सितंबर 2022 को फाइनल हो सकता है। अगर कंपनी के शेयर अलॉट होते हैं तो यह सोमवार 5 सितंबर 2022 को बिडर्स के डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 सितंबर 2022 को हो सकती है। 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, कार्ड नेटवर्क्स और कार्ड इश्यू करने वाली कई प्रमुख कंपनियों समेत ड्रीमफोक्स के 50 क्लाइंट्स हैं।

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 43.66 गुना बोलियां मिली हैं। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटा में 37.66 गुना बिड्स मिली हैं। ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 253 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था।