सैमसंग गैलेक्सी A23 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च

0
280

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी ने कल अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ स्पेसिफिकेशंस और इमेज के साथ लिस्ट किया गया है। गैलेक्सी A23 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ है। यह Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है।

कीमत: फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी A23 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत पिछले साल आए A22 5G के आसपास हो सकती है।

कलर ऑप्शन: सैमसंग द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में Galaxy A23 5G को पिंक, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इनमें से किसी कलर ऑप्शन के लिए मार्केटिंग नेम की घोषणा भी नहीं की है। सैमसंग ने उन देशों के नामों का भी खुलासा नहीं किया है जिनमें गैलेक्सी A23 5G लॉन्च किया गया है।

खासियत:सैमसंग गैलेक्सी A23 5G एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर चलता है। इसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। इसमें 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन हैं। इसमें 64GB और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन भी मिलते हैं।

स्टोरेज: फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक चिपसेट का नाम का खुलासा नहीं किया है, कंपनी ने केवल यह बताया है कि गैलेक्सी A23 5G एक ऑक्टा-कोर चिप से लैस होगा।

बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी है, और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, सैमसंग गैलेक्सी A23 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। प्राइमरी रियर कैमरे को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट भी मिलता है। आगे की तरफ, हैंडसेट में f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।