Ather 450x gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
146

नई दिल्ली। Ather 450x gen3 electric scooter launch: एथर एनर्जी (Ather Energy) कंपनी ने 450X Gen3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.39 लाख रुपये कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्ग-रेंज वर्जन है, जो एक बार चार्ज करने पर 146km का सफर तय कर सकता है। स्कूटर में 3.7kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर है।

बैटरी: एथर एनर्जी ने इंडियन मार्केट में पहली बार 2016 में S340 के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। कंपनी ने 23 से अधिक शहरों में अपना चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया है। 450X Gen3 एक बड़े 3.7kWh बैटरी पैक के साथ चिंता को दूर करता है।

फीचर्स: एथर 450X Gen3 में एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और एलईडी टेललैंप दिए गए है। स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के साथ 7.0 इंच का कलर टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इसमें 12 इंच के एमआरएफ टायर दिए गए है।

रेंज: 450X Gen3 में 6kW PMS की इलेक्ट्रिक मोटर है जो एक बड़ी 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। यह एक बार चार्ज करने पर 146 किमी तक की रेंज दे सकती है।

सेफ्टी: एथर 450X में सेफ्टी के लिहाज से कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और रैप और पीछे के पहिये पर डिस्क ब्रेक भी दी गई है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक यूनिट भी दी गई है।

बुकिंग: एथर 450X Gen3 भारत में 1.39 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन या देश भर में डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।