मुंबई। सोमवार को मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 433.30 (0.82%) अंक की तेजी के साथ 53,161.28 अंक पर और निफ्टी 0.85 फीसदी यानी 132.80 अंक के उछाल के साथ 15,800 अंक के पार बंद हुआ। खास बात यह है कि बाजार में सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बावजूद इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए हैं।
आज सेंसेक्स 740 अंक की बढ़त के साथ 53,468 पर और निफ्टी 227 अंक की बढ़त के साथ 15,926 पर खुला था। वहीं रुपया शुक्रवार को 78.34 प्रति डॉलर बंद के मुकाबले 11 पैसे ऊपर 78.23 प्रति डॉलर पर खुला था।
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा 2.64% की बढ़त IT इंडेक्स में रही। वहीं 1% तक की बढ़त वाले इंडेक्स में बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर शामिल हैं। फार्मा और PSU बैंक में मामूली बढ़त देखी गई।
भारतीय स्टॉक्स ने सोमवार को पिछले दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर व्यापार किया है। लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय इंडेक्स हरे रंग में कारोबार करते दिखे हैं। माना जा रहा है कि बाजार में आयी यह तेजी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के प्रदर्शन में सुधार और तेल की कीमतों में राहत के कारण दिख रही है। तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से निवेशकों में महंगाई का डर कम दिख रहा है।
वॉल स्ट्रीट में पिछले हफ्ते एक मजबूत बंदी के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे हैं। सोमवार को निफ्टी के सब इंडेक्स निफ्टी आईटी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। निफ्टी आईटी सोमवार को 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10 जून के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करता दिखा है।