लैपटॉप से डिलीट डाटा इस तरह करें रिकवर, जानिए तरीका

0
299

नई दिल्ली। कई बार हमारी अपनी गलतियों के चलते कंप्यूटर या लैपटॉप की सारी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो हम बताएंगे कि आप इस डाटा को कैसे रिकवर कर सकते हैं।

बता दें कि इंटरनेट पर कई टूल्स मौजूद हैं। कई ऐसे डिस्क रिकवरी टूल आपको यहां मिल जाएंगे जिन्हें डाउनलोड कर आप अपनी डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं।
ये डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर करने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं।

आपको किसी ऑथराइज्ड जगह से इस टूल को डाउनलोड करना होगा। किसी पायरेटेड टूल को या फिर किसी अनधिकृत वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पीसी में मैलवेयर या किसी प्रकार के स्पाईवेयर एप के इंस्टॉल होने की संभावना नहीं रहती है।

जब आप इस तरह के रिकवरी टूल को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको पूरा प्रोसेस भी बताया जाता है जिसके जरिए आप अपनी डिलीट हुई सभी फाइल्स को रिकवर कर पाएंगे। इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में आपको कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।