घर बैठे अपने गाड़ी के इंश्योरेंस का स्टेटस कैसे चेक करें, जानिए

0
153

नई दिल्ली। भारत में मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार प्रत्येक वाहनों को लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है। इसलिए, आपको ये भी जानना जरूरी है कि घर बैठे ऑनलाइन अपने गाड़ी के इंश्योरेंस का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। ताकि, समय रहते आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवा लें और भारी ट्रैफिक चालान कटने से खुद को बचा लें।

ऑनलाइन इंश्योरेंस स्टेटस चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आप आईआईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ये पेज आपसे जरूरी डिटेल्स की मांग करेगा मसलन आपका नाम, आपका रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि। आप इन सभी डिटेल्स को भर दें।
    सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबा दें।
  • इसके बाद आपकी गाड़ी से जुड़ी पॉलिसी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी।
    अगर आप अब भी अपने स्टेटस को नहीं देख पा रहे हैं, तो आप अपने गाड़ी के इंजन और chassis number को ट्रैक कर सकते हैं।

वाहन ई-सर्विस के माध्यम से भी कर सकते हैं चेक
यदि आप आईआईबी या अपने बीमाकर्ता की वेबसाइट पर अपनी चार पहिया बीमा पॉलिसी से संबंधित विवरण नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप इसे वाहन ई-सर्विस की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वाहन ई-सेवा वेबसाइट पर जाएं “अपने वाहन के विवरण को जानें” पर क्लिक करें, जहां आपको वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी। उसके बाद “सर्च व्हीकल” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रिन पर आपको अपने वाहन के बीमा की समाप्ति तिथि के साथ-साथ अन्य विवरण सामने आ जाएंगे।