नई दिल्ली। नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) का है रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नीट-पीजी 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिनों में घोषणा करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की सराहना की। मंडाविया ने ट्वीट किया कि नीट-पीजी का परिणाम घोषित हो गया है। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट-पीजी के लिए क्वालिफाई किया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in पर जारी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नीट-पीजी 2022 (NEET-PG 2022) परीक्षा 21 मई को देश के 267 शहरों के 849 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा में कुल 2 लाख 06 हजार 301 उम्मीदवार उपस्थित होने वाले थे, लेकिन 1 लाख 82 हजार 318 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए। परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न अंग्रेजी में थे।
पिछले साल NEET-PG 2021 में कुल 1 लाख 77 हजार 415 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और लगभग 93 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, NBEMS द्वारा नियुक्त 1,800 से अधिक स्वतंत्र संकाय ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के संचालन का मूल्यांकन किया।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में NEET PG 2022 को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की पीठ ने मेडिकल उम्मीदवारों की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि NEET PG को स्थगित करने से अनिश्चितता पैदा होगी और परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों के बड़े वर्ग को प्रभावित होंगे। इसके साथ ही परीक्षा में देरी से डॉक्टरों की अनुपलब्धता होगी और यह रोगी देखभाल को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।