JEE Main 2022 Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

0
237

नई दिल्ली। JEE Main Exam Registration 2022: टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (JEE Main 2022 Session 2 Registration) शुरू कर दी है। जेईई मेन 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Main 2022 Application Form) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर भरे जा सकते हैं।

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने सेशन 1 के लिए आवेदन किया था, वे जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जेईई मेन 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विसंगति से बचने के लिए अपनी डिटेल की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवार जो जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म को भरते समय कोई गलती करते हैं, वे करेक्शन विंडो के जरिए सुधार कर पाएंगे।

ऐसे भरें एग्जामिनेशन फॉर्म

  1. सबसे पहले जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद, खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी रख लें।

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जेईई परीक्षा (JEE Main Exam 2022) के विभिन्न टेक्निकल अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम और आर्किटेक्ट प्रोग्राम जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित किया जाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2022) सीबीटी मोड में आयोजित करेगा।