दिल्ली बाजार/ सस्ते सरसों तेल के आगे महंगे आयातित तेलों की मांग घटी

0
292

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में शुक्रवार को सोयाबीन डीगम, बिनौला तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों (Palmolein Oil Price) में सुधार देखने को मिला। महंगा होने के कारण सीपीओ (CPO), सोयाबीन डीगम और पामोलीन में कोई विशेष कामकाज नहीं हो रहा। फिर भी विदेशों में तेजी को देखते हुए इन तेलों की कीमत में तेजी रही। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 0.32 प्रतिशत की तेजी रही। जबकि शिकागो एक्सचेंज में यह तेजी 0.2 प्रतिशत की है।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा वक्त में सरसों तेल के आगे विदेशी आयातित तेलों की चल नहीं रही है। सस्ता होने के कारण सरसों, मूंगफली और बिनौला (Cottonseed) की मांग है। इस बीच, सहकारी संस्था हाफेड ने 5,000 टन सरसों दाना की खरीद करने के लिए निविदा मंगाई है, जो सराहनीय कदम है। यह खरीद आगे जाकर दीवाली के दौरान मददगार साबित होगी। सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्थाओं को अपनी खरीद की मात्रा आगे बढ़ानी चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि देश में खाद्य तेलों की जमाखोरी होने की चिंता बेवजह है, क्योंकि आयात पर कोई रोक नहीं है। खाद्य तेलों के भविष्य के आयात अनुबंधों की कीमत मौजूदा दाम के मुकाबले कम हैं। ऐसे में जमाखोरी की आशंका नहीं है क्योंकि देशी तेल-तिलहन पहले ही बहुत सस्ते हैं।शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,615-7,665 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली – 6,885 – 7,020 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,555 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,450 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,720 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।सोयाबीन दाना – 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।