Oppo F21 Pro फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें, जानिए ऑफर

0
403

नई दिल्ली। Oppo F21 Pro को भारत में 5,000 रुपये के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। Amazon से आप इसे खरीदते हैं तो आप स्मार्टफोन पर भारी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऑफर के बारे में-

डिस्प्ले और प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। इस Oppo Smartphone में स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा: स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 32MP Sony IMX709 कैमरा सेंसर मिलता है।

ऑफर: अगर बात करें ऑफर की तो Amazon पर मौजूदा समय में ये स्मार्टफोन 27,999.00 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। लेकिन इस पर आपको 18% का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसकी खरीद पर भारी बचत कर पाएंगे। आप डिस्काउंट लागू होने के बाद इस स्मार्टफोन को सिर्फ 22,999.00 रुपये में खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर आप 5,000 रुपये की बचत करने में सक्षम होंगे।

ये स्मार्टफोन स्टाइल के मामले में बाजी मार रहा है और ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है और आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इस डिस्काउंटेड प्राइज में खरीदकर भारी बचत कर सकते हैं। Amazon आपको ये डील ऑफर कर रहा है जो कुछ समय तक ही लागू रहेगी।