हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से लैस ZTE Axon 40 Ultra और Axon 40 Pro लॉन्च

0
201

नई दिल्ली। ZTE Axon 40 Ultra और Axon 40 Pro स्मार्टफोन को कल चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस हैं। ZTE ने Axon 40 Ultra में एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी लगाया है। ये हैंडसेट 5000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी पैक करते हैं और एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करते हैं। आइए जानें कीमत-फीचर्स के बारे में-

फोन की कीमत
ZTE Axon 40 Ultra की कीमत 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 4,998 (लगभग 57,500 रुपये) से शुरू होती है। ZTE का यह हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है।

दूसरी ओर, ZTE Axon 40 Pro की कीमत CNY 2,998 (लगभग 35,500 रुपये) से शुरू होती है और यह क्रिस्टल मिस्ट ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और स्टार ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। ये दोनों स्मार्टफोन सिर्फ चीन में उपलब्ध हैं।

ZTE Axon 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन: फोन में 6.8-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें FHD+ डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MyOS 12 पर चलता है और 5000mAh की बैटरी पैक करता है।

ऑप्टिक्स के लिए, इसमें में f/1.6 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का IMX787 प्राइमरी सेंसर है। 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस भी है। फ्रंट में एक अंडर-डिस्प्ले 16-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है।

फोन में DTS:X Ultra तकनीक से बेहतर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। हैप्टिक फीडबैक के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी है। यह NFC और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

ZTE Axon 40 Pro के स्पेसिफिकेशन: ZTE Axon 40 Pro में FHD+ (2,400×1,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ 12GB तक रैम और 512GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MyOS 12 स्किन पर चलता है।

फ्रंट में होल-पंच स्लॉट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप f/1.89 अपर्चर के साथ 100-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा हाइलाइट किया गया है। f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और पीछे की तरफ एक मैक्रो लेंस भी है।

फोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन हैप्टिक फीडबैक के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर से लैस है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और यह वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।