दिल्ली बाजार/ निर्यात पर पाबंदी हटने की अटकलों से खाद्य तेलों के भाव गिरे

0
209

नयी दिल्ली। इंडोनेशिया में खाद्य तेल के निर्यात पर पाबंदी हटने की अटकलें तेज होने और मांग कमजोर होने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई। वहीं शुक्रवार रात को शिकागो एक्सचेंज की भारी गिरावट के बाद थोड़ा सुधार होने से सोयाबीन डीगम और पामोलीन के साथ साथ बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन इंदौर तेल और सीपीओ सहित अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में शुक्रवार को शुरुआत में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट थी लेकिन देर रात में यह सुधार दर्शाता हुआ आधा प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ। इस सुधार के रुख की वजह से सोयाबीन दिल्ली एवं डीगम तथा पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।

रुपये में गिरावट आने से आयात महंगा होने से भी खाद्यतेल की कीमतों में मजबूती आई। पर्याप्त मांग होने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार हुआ। ऊंचे भाव पर कम कारोबार होने के बावजूद सोयाबीन इंदौर तेल, सीपीओ और सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल तिलहन पर स्टॉक लिमिट का प्रतिबंध नहीं होने के कारण व्यापारियों ने सरसों का लगभग 30 लाख टन का स्टॉक रखा था जिससे अक्ट्रबर-नवंबर में सरसों की जरुरतें पूरा करने में मदद मिली थी। ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से सहकारी संस्थाओं को बाजार भाव पर सरसों का कुछ स्टॉक बना लेना चाहिये जो आगे जाकर काम आयेगा।शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,665-7,715 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,960 – 7,095 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,675 – 2,865 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,420-2,500 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,570 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल।मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।