जबरदस्त फीचर्स और माइलेज में नंबर 1 कार Honda City e: HEV लॉन्च

0
422

नई दिल्ली/ जयपुर। होंडा कार्स इंडिया कंपनी ने आज नई City e: HEV कार को 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि City e: HEV कार हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस उसकी पहली कार है। नई जनरेशन होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा सेल्फ-चार्जिंग टू-मोटर हाइब्रिड सिस्टम है, जो 126 पीएस की पीक पावर और 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

City e: HEV कार तीन ड्राइविंग मोड ईवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव के साथ आती है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है, जिसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (सीएमबीएस), क्रूज कंट्रोल, आरडीएम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (एलकेएएस) और ऑटो हाई-बीम शामिल हैं। होंडा राजस्थान के टपुकारा में इस मॉडल का प्रोडेक्शन कर रही है। कंपनी अब लॉन्च के तुरंत बाद देश भर में अपने डीलर नेटवर्क से मॉडल की डिलीवरी शुरू कर देगी।

नई सिटी 37 कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस है, जिसमें एलेक्सा और ओके गूगल भी शामिल है। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके साथ लिथियम आयन बैटरी पर कार खरीदने की तारीख से 8 साल या 1.6 लाख किमी तक की वारंटी दी जा रही है। होंडा ग्लोबल लेवल पर 2030 तक 30 ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य ईवी स्पेस में अगले 10 वर्षों में लगभग 40 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करना है।