दिल्ली के शाहीन बाग में ड्रग्स का आतंकवाद से कनेक्शन: एनसीबी चीफ

0
310

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में ड्रग्स का आतंकवाद से संबंध हो सकता है। इसके दुबई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से संबंध हैं। इस मामले में और भी लोग शामिल हैं। एनसीबी के ही उप महानिदेशक एसके सिंह ने बताया कि हमें एक स्रोत से इनपुट मिला था कि शाहीन बाग के एक अपार्टमेंट में भारी मात्रा में हेरोइन है। हमारी टीम ने 50 किलोग्राम हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ, 30 लाख रुपए नगद और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की।

नार्कोटिक्स विभाग ने छापेमारी में ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है। ड्रग्स की नाम आते ही अक्सर बॉलीवुड और मुंबई का नाम जेहन में आता होगा। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद ड्रग्स का मामला खूब उछता था। दिल्ली में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद अधिकारी भी सकते में हैं। एनसीबी चीफ एसएस प्रधान ने ड्रग्स को लेकर कई खुलासे किए हैं।

एनसीबी चीफ प्रधान ने बताया कि इसका पूरा एक सिंडिकेट है। ये सिंडिकेट समुद्री और साथ ही भूमि सीमा मार्गों के माध्यम से भारत में माल की तस्करी कर रहे हैं। ये लोग विभिन्न सामानों के साथ हेरोइन की तस्करी करते हैं। बाद में कुछ अफगान नागरिकों की मदद से भारतीय समकक्ष उन सामानों से हेरोइन को निकालते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने खेती पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। लेकिन प्रतिबंध के बाद निर्यात और बाहर अवैध तस्करी में वृद्धि होती दिख रही है। हेरोइन की भारतीय बाजार में है।

100 करोड़ रुपये के ड्रग भंडाफोड़: उन्होंने बताया कि जांच से पता चलता है कि दिल्ली के शाहीन बाग में 100 करोड़ रुपये के ड्रग का आतंकवाद से संबंध हो सकता है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी कार्रवाई में बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी और बरामद हुआ कैश हवाला के जरिए लाया गया है। जब्त की गई होरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक किया गया था। एक भारतीय को नागरिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने आगे कहा कि हमारी जांच में यह भी पाया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट का इस मामले से सीधा कनेक्शन है। ऐसा मालूम चलता है कि ये सिंडिकेट हेरोइन बनाने और उसमें मिलावट करने में एक्सपर्ट हैं।