दिल्ली बाजार/ आयातित तेलों में तेजी से सरसों सहित सभी खाद्य तेल महंगे

0
174

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच आयातित तेलों (Imported Oils) के महंगा होने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में गुरुवार को खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oils Prices) में सुधार देखा गया। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.2 फीसद की गिरावट रही, जबकि शिकागो एक्सचेंज में 0.3 फीसद की तेजी दर्ज की गई है।

सूत्रों ने बताया कि विदेशी तेलों के महंगा होने के कारण सरसों तेल (Mustard oil Price) पर अधिक दबाव पड़ रहा है। सरसों तेल का बड़े पैमाने में रिफाइंड तेल (Refined Oil) बनाने और सीधा खाने में इस्तेमाल हो रहा है, जिससे इसकी कीमतों में सुधार हुआ है।सूत्रों के अनुसार, घरेलू बाजारों में सरसों और मूंगफली जैसे देशी तेलों से पूर्ति हो रही है, क्योंकि विदेशी तेल बहुत महंगे हो रहे हैं। गुरुवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,765-7,815 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 7,060 – 7,195 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,400 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,715 – 2,905 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,450-2,530 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,490-2,600 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,750 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन एक्स- कांडला- 15,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।सोयाबीन दाना – 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल।मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।