सेंसेक्स 817 अंक उछल कर 55,464 पर बंद, निफ्टी 16,500 के पार

0
192

मुंबई। शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को तेजी का रुख रहा । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 817 अंक (1.5%) उछल कर 55,464 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 249 अंक (1.53%) बढ़त के साथ 16,594 पर बंद हुआ। इसमें बैंकिंग शेयर्स का सपोर्ट रहा। हालांकि दिन के ऊपरी स्तर से यह 778 अंक टूट गया।सेंसेंक्स के 30 में से 27 शेयर्स बढ़त में जबकि 3 गिरावट में रहे। गिरने वाले स्टॉक डॉ. रेड्‌डी, टेक महिंद्रा और ITC रहे।

आज सुबह सेंसेक्स 1,595 अंक उछल कर 56,242 पर खुला था। यही इसका ऊपरी और 54,982 का निचला स्तर था। बढ़ने वाले प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और SBI 3 से 5% की तेजी में रहे। बजाज फिनसर्व, नेस्ले, मारुति के शेयर्स में 2-2% से ज्यादा की बढ़त रही।

ICICI बैंक भी भारी तेजी में
इनके अलावा ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एशियन पेंट्स, टाइटन, NTPC और HDFC बैंक के शेयर्स 1-1% से ज्यादा बढ़े। जबकि कोटक बैंक, इंफोसिस, एयरटेल, अल्ट्राटेक, विप्रो, पावरग्रिड, और सनफार्मा के भी शेयर बढ़त में रहे। लिस्टेड कंपनियों में से 2,434 के शेयर्स बढ़त में और 929 के गिरावट में रहे। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 251.88 लाख करोड़ रुपए है जो कल 248.53 लाख करोड़ रुपए था।

530 शेयर्स अपर सर्किट में
530 शेयर्स अपर और 115 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। 94 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 19 निचले स्तर पर रहे। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 249 अंकों की तेजी के साथ 16,594 पर बंद हुआ। यह 16,757 पर खुला था और 16,447 का निचला तथा 16,757 का ऊपरी स्तर बनाया।

निफ्टी में 43 स्टॉक बढ़त में
इसके 50 में से 43 स्टॉक बढ़त में और केवल 7 गिरावट में हैं। इसके चारों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में ONGC, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्‌डी के अलावा अन्य रहे। बढ़ने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, SBI और अन्य रहे। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,223 पॉइंट्स (2.29%) ऊपर 54,647 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंक (2.07%) बढ़कर 16,345 पर बंद हुआ था।