Redmi Note 11 Pro एवं Note 11 Pro+ फोन 108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
204

नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन- Redmi Note 11 Pro और Redmi Note Pro Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। रेडमी नोट 11 प्रो जो वेरियंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G : कंपनी ने इस फोन को तीन वेरियंट 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में पेश किया है। यह 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। रेडमी नोट 11 प्रो की सेल 23 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं, नोट 11 प्रो+ 5G को आप 15 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। इन स्मार्टफोन को कंपनी अमेजन इंडिया के साथ mi.com और Mi Home स्टोर्स पर उपलब्ध कराने वाली है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन 3जीबी तक की डाइनैमिक रैम को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन तक चल जाती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

Redmi Note 11 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दे रही है। 8जीबी तक की रैम के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर लगा है।

फोन में कंपनी 3जीबी डाइनैमिक रैम फीचर भी दे रही है। फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिखने को मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।