सोने की आसमान छूती कीमतों से टल रही शादियां, गहनों के ऑर्डर हो रहे कैंसिल

0
231

नई दिल्ली। हमारे देश में कई परिवार इस समय अपनी शादियों को करीब दो महीने आगे खिसका रहे हैं और इसके पीछे वजह है सोने की आसमान छूती कीमतें। देश में सोने का भाव (Gold Price Today) 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। रूस और यूक्रेन की लड़ाई (Russia-Ukraine War) ने सोने की कीमतों में आग लगाने का काम किया है। ऊंची कीमतों के चलते लोग ज्वैलर्स (Jewellers) को दिये अपने ऑर्डर कैंसिल कर रहे हैं।

सोने की कीमतें गिरने का इंतजार कर रहे परिवार
प्रमुख कारोबारी संस्थाओं का कहना है कि छोटे बजट वाली शादियों की तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि परिवार सोने की कीमतों के नीचे आने का इंतजार कर रह हैं। यह ट्रेंड दक्षिण भारत के राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है, जहां शादियों में गोल्ड एक अहम स्थान रखता है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, ‘देश में सोने के सबसे बड़े हब जवेरी बााजर (Zaveri Bazaar) में सोने का कारोबार रुक सा गया है, क्योंकि सोने की कीमतों में भारी तेजी आई है। ज्वैलर्स अपने ऑर्डर कैंसिल कर रहे हैं। इससे रिटेलर्स भी ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्स और ज्वैलर्स को दिये अपने ऑर्डर कैंसिल कर रहे हैं।’

पिछले 15 दिन में 7.83 फ़ीसद महंगा हुआ सोना
पिछले 15 दिनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। सोने की कीमत 7.83 फ़ीसद के उछाल के साथ 49,938 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 53,595 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस बढ़ोतरी ने ग्राहकों की जेब पर बड़ा बोझ डाल दिया है। कोयंबटूर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी सबरीनाथ ने कहा, ‘तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई हिस्सों में कई परिवार बजट काफी अधिक बढ़ जाने के चलते शादियों की तारीख को दो महीने आगे खिसका रहे हैं। व्यापारिक संस्थाओं का कहना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते करीब 15 से 20 फीसद शादियां टली हैं।’

सबरीनाथ ने आगे कहा, ‘अधिकतर कम बजट वाली शादियां दो महीनों के लिए टल रही हैं, क्योंकि परिवार रूस-यूक्रेन की लड़ाई के थमने का इंतजार कर रहे हैं। वे यह उम्मीद लगाए हुए हैं कि यह लड़ाई जल्द से जल्द खत्म हो जाए, जिससे सोने की कीमतें नीचे आ जाएं और वे सोना खरीद सकें। दक्षिण भारत में बिना सोने के शादी होना मुश्किल है।’

सोने की खपत के मामले में तमिलनाडु टॉप पर
भारत में सबसे अधिक सोने की खपत दक्षिण भारत से आती है। दक्षिण भारत के सिर्फ चार राज्य ही 800-850 टन की भारत की कुल सालाना स्वर्ण खपत में 40 फीसद की हिस्सेदारी रखते हैं। देश में सोने की खपत के मामले में तमिलनाडु टॉप पर है और उसके बाद केरल का स्थान है। महालक्ष्मी ज्वैलरी और एक प्रमुख साउथ बेस्ड गोल्ड मैन्यूफैक्चर के मालिक बी मुथु वेंकटरमन ने कहा कि कीमतों के ऊपर जाने के साथ ही खुदरा ग्राहकों और थोक व्यापारियों से ऑर्डर्स आना बंद हो गया है।