लिवाली अच्छी रहने से रामगंजमंडी में नया धनिया 300 से 500 रुपये ऊंचा बिका

0
241

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 5200 बोरी की रही। इसमें पुराना 3600 बोरी और नया की आवक 1600 बोरी की रही। लिवाली अच्छी रहने से नया धनिया 300 से 500 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। पुराना 200 से 300 रुपये तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ खुले। नये धनिये में बाजार आज 300 से 400 रुपये व कुछ माल तो उससे भी अधिक की तेजी के साथ खुले व तेजी पर ही बंद हुए।

लेवाली आज जबरदस्त रही व लेवाल सभी मालो में बने रहे। नया गीला हल्के से हल्का माल आज नीचे में 7000 से 7400 रु में बिका। वही अन्य कम घटवाले तथा सूखे टाइप के मालो में बाजार असमान तेजी पर बने हुए रहे। वही पुराने मालो में भी बाजार 200 से 250 व कुछ अच्छी क्वालिटी के बेस्ट इगल व स्कूटर माल तो कल बिके भावो से 300 रुपये ऊपर में बिकते दिखाई दिए। ncdex पर धनिया कमोडिटी पर पिछले तीन दिनों आई तेजी से भी बाजार की तेजी को बल मिला है। मंडी में 80% से ज्यादा माल अधिक मात्रा का गीला आ रहा है, जो किसी भी स्थिति में 105 से 110 रुपये से कम में सूखकर नही पड़ता। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 8450 से 8750 रुपये, धनिया ईगल 8800 से 9150 रुपये, धनिया स्कूटर 9300 से 9650 रुपये, धनिया नया गीला बादामी हल्की क्वालिटी 7000 से 7500 रुपये, 10 से 12 kg घट वाला 7700 से 8800 रुपये, 4 से 6 kg घट वाला 9000 से 9800 रुपये, सूखा 2 से 2.5 घट वाला 9900 से 10600 रुपये, धनिया रंगदार बेस्ट क्वालिटी 10800 से 11600 रुपये प्रति क्विंटल।