मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 की नई श्रृंखला के लिए 4,786 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया है। आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि स्वर्ण बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-9 सोमवार से खुलेगी और 14 जनवरी तक इसकी खरीद की जा सकती है। इस बांड के लिए 4,786 रुपये प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय किया गया है।
भारत सरकार ने आरबीआई के साथ परामर्श के बाद यह तय किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी। इसका मतलब है कि ऐसे निवेशकों को यह बांड 4,736 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिलेगा।
सरकारी स्वर्ण बांड योजना के आठवें चरण में निर्गम मूल्य 4,791 रुपये प्रति ग्राम रखा गया था। इस योजना के तहत आरबीआई भारत सरकार की तरफ से स्वर्ण बांड जारी करता है। इन बांड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (एसएचसीआईएल), निर्दिष्ट डाकघरों और एनएसई एवं बीएसई के जरिये बेचा जाएगा। सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी।