NCDEX पर वायदा तेज रहने से रामगंजमंडी में धनिया 125 रुपये उछला

0
272

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। NCDEX पर वायदा तेज रहने से मंडी में धनिया के भाव 100 से 125 रुपये उछल गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले, जो बाद मे तेजी के साथ ही बंद हुए। तेजी लगभग सभी मालो में रही। हल्के चालू माल व अच्छी क्वालिटी के स्कूटर व रंगदार टाइप के माल में अच्छी तेजी रही।

Ncdex पर भी धनिया कमोडिटी में 300 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला। जिसका प्रभाव भी लूज मंडी में आई तेजी के रूप में दिखाई दिया। Ncdex पर पिछले पंद्रह दिनों में धनिया कमोडिटी में अपने ऊपर के भावों से 800 से 900 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के बाद आज 400 रुपये प्रति क्विंटल की रिकवरी दिखाई दी थी, जो 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी पर ट्रेड कर रहा था।

काफी दिनों बाद आई तेजी के बाद बाजार में व्यापारिक मनोवर्ती में बदलाव दिख रहा है। मौजूदा समय पर बाजार में मंदी की संभावना अब न के बराबर ही दिखती है। यहाँ से बाजार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की हल्की घटबढ़ के साथ पुनः तेजी की ओर अग्रसर होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। धनिया की विभीन किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 7000 से 7350 रुपये, धनिया ईगल 7400 से 7800 रुपये, धनिया स्कूटर 8000 से 8400 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8500 से 9500 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9800 से 11600 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।