Honda CB150X: होंडा ने पेश की नई एडवेंचर टूर बाइक, जानें फीचर्स

0
205

नई दिल्ली। Honda CB150X: जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने 2021 में चल रहे गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में नई CB150X एडवेंचर मोटरसाइकिल पेश की है। यह CB200X के नीजे पोजिशन किया गया है, जिसे कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया था। हालांकि CB150X, वास्तव में एक एडवेंचर मोटरसाइकिल नहीं है।

लुक और डिजाइन
एक्सटीरियर डिजाइन और स्टाइलिंग के लिहाज से मोटरसाइकिल में वैसी ही लंबी फ्रंट बीक, लंबी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट मिलती है। नई CB150X में मिलने वाला फ्यूल टैंक CB200X के ईंधन टैंक की तुलना में ज्यादा बड़े और बोल्ड हैं। साथ ही काफी कोणीय बॉडी पैनल के इस्तेमाल से बाइक का लुक काफी आक्रामक दिखता है। इसके अलावा, इंजन एलिमेंट्स को नुकसान से बचाने के लिए इसके नीचे एक मजबूत बैश प्लेट दी गई है।

इंजन और पावर
CB200X की तरह ही Honda CB150X में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है जो क्लीयर फॉर्मेट में सभी जरूरी जानकारी देता है। बाइक में 149 cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता। यह इंजन 9,000 rpm पर 16.5bhp का पावर और 7,000 rpm पर 13.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ आता है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
CB200X की तुलना में, CB150X की सीट की ऊंचाई 805 mm से थोड़ी कम है जो CB200X के मामले में 817 mm है। इसके अलावा, ओवरऑल ग्राउंड क्लीयरेंस 181 mm है जो इसके बड़े समकक्ष से 14 mm ज्यादा है। इसके अलावा, CB150R में मिलने वाला 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय दिया गया है। लेकिन जो अलग है वह है फ्रंट में 150 mm  और 37 mm शोआ यूएसडी फोर्क्स। ब्रेकिंग के लिए, बाइक के फ्रंट और रियर में एक जैसे सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल करती है जिसमें ABS भी मिलता है। 

कितनी है कीमत
नई Honda CB150X की कीमत इंडोनेशिया में बेस वेरिएंट के लिए RP 32 मिलियन (लगभग 1.67 लाख रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है।