65W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 2T लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
238

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 2T को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन को कंपनी ने तगड़े चिपसेट के साथ उतारा है और साथ ही ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4500 एमएएच की बढ़िया बैटरी ऑफर करता है। आइए आपको Realme GT Neo 2T की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलेगा।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी: फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

कीमत
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, व्हाइट और ब्लैक। इस Realme Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1899 (लगभग 22,200 रुपये) तय की गई है।

वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2099 (लगभग 24,500 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ पैक्ड 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मॉडल की कीमत CNY 2399 (लगभग 28,100 रुपये) तय की गई है।