नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) मई के बाद सबसे बड़े मंथली लॉस (Monthly Loss) की ओर बढ़ रही है। ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स में उथलपुथल, रेग्युलेटरी चिंताओं और चीन के क्रिप्टो बिजनस पर बैन लगाने के फैसले से बिटकॉइन को भारी नुकसान हुआ है। यही वजह है कि सितंबर में यह मंथली लॉस की तरफ बढ़ रही है जो मई के बाद इसका सबसे बड़ा मासिक नुकसान होगा।
CoinDesk के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को बिटकॉइन में 2.8 तेजी आई लेकिन पिछले महीने के मुकाबले यह 10 फीसदी गिरावट पर है। अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर पहुंच गई थी। लेकिन मई में इसमें काफी गिरावट आई थी। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक दोपहर बाद 3.00 बजे यह 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 42,250 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। एनालिस्ट्स के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी बिजनस पर चीन के प्रतिबंध का बिटकॉइन की कीमत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। ऐतिहासिक रूप से बिटकॉइन की कीमत में सबसे ज्यादा तेजी अक्टूबर से दिसंबर के दौरान आई है।
बाकी क्रिप्टोकरेंसीज का हाल
इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। यह 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 2,900.03 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई डॉगकॉइन (Dogecoin) में 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। लेकिन MBOX की कीमत में 25 फीसदी तेजी देखी जा रही है। इसी तरह ALICE, DEGO, CAKE और VGX की कीमत में 9 से 12 फीसदी तक की तेजी आई है।