नई दिल्ली। वनप्लस के नए फोन- OnePlus 13 का यूजर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस फोन को चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन के खास फीचर्स से पर्दा उठा रही है।
इसी कड़ी में कंपनी ने एक वीबो पोस्ट किया है, जिससे इस अपकमिंग फोन की बैटरी और चार्जिंग के साथ इसके काफी डीटेल कन्फर्म हो गए हैं। वीबो पोस्ट में शेयर किए गए पोस्टर्स के अनुसार वनप्लस 13 स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
36 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज
इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन की बैटरी 36 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। यह फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। खास बात है कि यह फोन 100W UFCS (Universal Fast Charging Standard) प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे थर्ड पार्टी चार्जर से भी चार्ज किया जा सके। फोन में कंपनी Supervooc S चिप इंटीग्रेशन देने वाली है। इससे यह फोन 99.5% की डिस्चार्ज एफिशिएंसी देता है, जिससे बैटरी आउटपुट बेहतर होता है।
फोन के लेफ्ट साइड में अलर्ट स्लाइडर
कंपनी ने एक पोस्टर में यह भी बताया कि इसके लेफ्ट साइड में अलर्ट स्लाइडर मिलेगा। फोन में आपको IR ब्लास्टर, मल्टी-फंक्शनल एनएफसी और फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए USB 3.2 Gen USB-C पोर्ट मिलेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले बाकी फीचर्स की बात करें, तो कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें वह एआई नॉइज रिडक्शन के लिए चार माइक्रोफोन और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दे रही है।
50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के LYT-808 मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर और टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। फोन का 2K OLED डिस्प्ले 6.82 इंच का होगा। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट देने वाली है।