नई दिल्ली। Stock market Closed: शेयर बाजार आज यानी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन निवेशकों का शानदार रिटर्न देने में सफल रहा है। सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या फिर 602.75 अंक की तेजी के साथ 80,005.04 अंक पर और निफ्टी-50 0.65% या फिर 158.35 अंक की तेजी के साथ 24,339.15 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। आज बाजार बंद होने पर 30 में से 25 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।